4 जून 2014 - 06:50
मानवाधिकार को सियासी रंग देना निंदनीय।

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि मानवाधिकार के विषय को सियासी रंग देने के बजाए इस पर गंभीरता से सोचा जाना चाहिए।

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि मानवाधिकार के विषय को सियासी रंग देने के बजाए इस पर गंभीरता से सोचा जाना चाहिए।
उन्होंने तेहरान में मंगलवार को लक्ज़म्बर्ग के विदेश मंत्री जीन एसेलबॉर्न के साथ संयुक्त प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि मानवाधिकार के विषय पर चयनात्मक शैली न अपनायी जाए।
उन्होंने कहा, “ हमारा मानना है कि अगर एक देश की जनता अपने पैसों से दवा न ख़रीद पाए तो यह मानवाधिकार का सुनियोजित रूप में व्यापक उल्लंघन है।”
उन्होंने सीरिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव के सम्बंध में कहा, “ हमारा शुरु से यह मानना रहा है कि सीरिया में इंसानी तबाही को रोकने का सिर्फ़ और सिर्फ़ हल यह है कि इस देश की जनता को उसके भविष्य के निर्धारण का हक़ हासिल हो।”

टैग्स